बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) पारिवारिक सुपरहिट फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के साथ काम करने जा रही हैं. हाल में परिणीति ने इसका ऐलान किया कि वो सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) में काम करने जा रही हैं. साथ ही परिणीति के पोस्ट से फिल्म की स्टार कास्ट का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन अनुपम खेर और नीना गुप्ता समेत कई बड़े कलाकार फिल्म का हिस्सा होंगे.
परिणीति ने सूरज के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है. साथ ही उन्होंने लिखा, 'सूरज बड़जात्या सर की फिल्म का हिस्सा बनने में काफी रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं. सूरज सर भारत की पारिवारिक फिल्मों के पथ प्रदर्शक हैं और मैं उनके साथ काम करने का और इंतजार नहीं कर सकती, साथ में बेहतरीन कास्ट भी है. मिस्टर बच्चन, हैप्पी बर्थडे सर. यह खास दिन और खास मौका है. एक बार फिर अनुपम सर, बमन सर और नीना मैम के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं और खास तौर पर पहली बार डैनी सर और सारिका मैम के साथ. चलिए शुरू करते हैं यह जादूई सफर.'
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan ने 'कमला पसंद' के साथ खत्म किया करार, लौटाई पूरी फीस