243 सीटों पर तीन चरणों में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी लेकिन इससे पहले ही तकरीबन सभी मतगणना केन्द्रों के बाहर अलग-अलग राजनीतिक दलों के समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. पटना के AN कॉलेज के बाहर सुबह 6 बजे से ही भीड़ दिखी. नतीजों को लेकर लोगों के बीच उत्साह और बेचैनी का माहौल दिख रहा है. इसके साथ ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा रही है.