हाल ही में अपने भतीजे चिराग पासवान(Chirag Paswan, LJP) को एलजेपी के अध्यक्ष पद से हटाकर पार्टी के चीफ बने पशुपति कुमार पारस(Pashupati Kumar Paras) ने बड़ा दावा किया है. मीडिया से बात करते हुए पारस ने गुरुवार को कहा कि वो जल्द ही केन्द्रीय कैबिनेट में मंत्री बनने वाले हैं जिसके बाद वो लोकसभा में पार्टी के नेता का पद छोड़ देंगे.
बता दें कि हाल के दिनों में बीजेपी के बड़े नेताओं और पीएम मोदी की लगातार कई बैठकें हुईं जिसके बाद कैबिनेट में फेरबदल को लेकर अटकलें तेज हुई हैं. हालांकि अमित शाह समेत कई नेताओं ने कहा है कि कैबिनेट में किसे जगह मिलेगी ये केवल 2 ही लोग जानते हैं. हालांकि पशुपति की राह आसान नहीं दिखती क्योंकि बिहार बीजेपी ने केंद्र से कहा है कि चिराग पासवान के खिलाफ जाकर पारस का साथ देना बड़ी भूल हो सकती है. बिहार बीजेपी का कहना है कि एलजेपी के अंदर भी ज्यादातर नेता पारस के साथ नहीं है और उनका मानना है कि चिराग में नेतृत्व की क्षमता है. बता दें कि कई दिनों से एलजेपी में बगावत और टूट जारी है. जिसकी वजह से चिराग पासवान के हाथों से पार्टी की सत्ता फिसल रही है.