लोकजन शक्ति पार्टी (LJP) में चल रहे चाचा बनाम भतीजे (Chirag vs Paras) विवाद में चिराग पासवान को नया झटका लगने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब चिराग़ पासवान (Chirag Paswan) को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने की तैयारी शुरू हो गई है.
इसी मकसद से पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) और दूसरे सांसद मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंच गए हैं. यहां जल्द ही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बुलाई जाएगी जिसमें पशुपति कुमार पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इससे पहले सोमवार देर शाम लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिड़ला ने पशुपति पारस को लोकसभा में LJP के नेता के तौर पर मान्यता दे दी है. बता दें कि सोमवार को ही LJP के 6 में से 5 सांसदों ने पशुपति कुमार पारस को अपना नेता चुन लिया था.