तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। कमिंस 8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। स्टीव स्मिथ को कंगारू टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, विवादों में बुरी तरह से घिरने के बाद पूर्व कप्तान टिम पेन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक ले लिया है।
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट डेब्यू में जड़ा शतक, कई बड़े रिकॉर्ड्स पर जमाया कब्जा
कमिंस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अबतक 35 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 164 विकेट निकाल चुके हैं। कमिंस ऑस्ट्रेलिया मेंस टेस्ट टीम के 47वें कप्तान हैं। स्मिथ 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद फिर से लीडरशिप के रोल में लौटे हैं। एशेज सीरीज का पहला मैच 8 दिसंबर से खेला जाना है।