भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे अरसे से ठंडे बस्ते में पड़ी द्विपक्षीय सीरीज पर रमीज राजा (Rameez Raja) ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इस मसले पर बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सेक्रेटरी जय शाह (jay shah) से मुलाकात की है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि क्रिकेट को राजनीति से दूर किया जाना चाहिए, ताकि क्रिकेट जारी रह सके. हालांकि, रमीज राजा ने माना कि मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा होता मुश्किल दिख रहा है.
T20 World Cup 2021: ओपनिंग नहीं बल्कि नंबर तीन पर चौके-छक्के जड़ते दिखेंगे विराट, बताई ये वजह...
पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने बताया कि एशिया क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान में 2023 का एशिया कप करवाने पर मुहर लगाई है, जो 50 ओवर्स के फॉर्मेट का होगा, जिसे सितंबर में कराया जाएगा. इसमें भारत के भी खेलने की संभावना है.
रजा ने कहा कि यदि भारत पाकिस्तान में नहीं खेलेगा तो इस टूर्नामेंट को UAE में आयोजित किया जा सकता है. मालूम हो कि 2023 में ही अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप भारत में होना है. हालांकि इस पर बीसीसीआई की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Chennai Super Kings: धोनी के बिना CSK की कल्पना नहीं, पूर्व BCCI अध्यक्ष ने की माही की तारीफ