पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर (Former Cricketer) और मशहूर कमेंटेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चैयरमैन हो सकते हैं. रमीज राजा का नाम चैयरमैन बनने के लिए रेस में सबसे आगे चल रहा है और वह मौजूदा चेयरमैन एहसान मनी की जगह ले सकते हैं. खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमत्रीं इमरान खान एहसान का कार्यकाल आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं और वह जल्द ही इस पद के लिए बोर्ड को दो नाम भेजेंगे.
IND Vs ENG: माइकल वॉन ने इंग्लैंड के कप्तान और कोच को लगाई लताड़, बाउंसर रणनीति के लिये आलोचना की
पीसीबी के एक सूत्र ने पुष्टि की, 'अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री पीसीबी के संचालन बोर्ड को चेयरमैन के चुनाव के लिए दो नाम भेजेंगे और सदस्यों को इनमें से एक को चेयरमैन चुनना होगा. रमीज इस पद के लिए एकदम सही उम्मीदवार होंगे। वह पढ़े लिखे हैं और सालों तक कमेंट्री करने के चलते उनके अच्छे इंटरनेशनल संपर्क भी हैं.