शुक्रवार को पेगासस (Pegasus) मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जासूसी मामले में न्यायिक जांच की मांग करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से इस्तीफा मांगा है. पेगासस जासूसी मामले पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनका फोन भी टैप किया गया है. उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ मेरी निजता (Privacy) का मामला नहीं है बल्कि जनता की आवाज पर आक्रमण है. राहुल ने दावा किया कि उनके दोस्तों को फोन करके बोला जाता है कि आप राहुल गांधी को यह बता दीजिए कि उनका भी फोन टैप ह रहा है.
बाइट: राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस
वहीं राहुल के बयान पर बीजेपी ने कटाक्ष किया. पार्टी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर बोले कि एक 'जूनियर कॉपी राइटर' की भी दिलचस्पी उनके फोन के कंटेंट को कॉपी करने में नहीं होगी, क्योंकि उनके पास देने के लिए कुछ भी ऑरिजनल नहीं है.
यह भी पढ़ें: Pegasus Project: पेगासस जासूसी के मुद्दे पर संसद परिसर में लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन