जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के नतीजों से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला उत्साहित हैं. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि डीडीसी चुनाव के नतीजे और रुझान भाजपा और उसकी प्रॉक्सी राजनीतिक पार्टी के लिए आंख खोलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने के फैसले को खारिज कर दिया है. उमर ने कहा कि लोगों ने BJP के उस प्रोपेगेंडा को बिलकुल खारिज कर दिया है जिसमें बीजेपी कहा करती है कि यहां के लोग अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से खुश हैं. India Today से बातचीत में उमर ने कहा अब हमारे पास जनादेश है कि हम अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए संघर्ष करें.