England vs India 4th Test: लंदन के द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टॉस के बाद जब कप्तान कोहली ने टीम में बदलाव का एलान किया तो उसने सबको हैरान कर दिया. खासकर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के टीम में ना होने से लोग शॉक्ड थे, तो वहीं अश्विन की वापसी भी ना होना हैरान करने वाला था. टॉस हारने के बाद जैसे ही कोहली ने ये बताया कि टीम में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और मोहम्मद शमी नहीं हैं, और उनकी जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को खिलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें । Run Machine Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 23 हजार रन पूरे, कप्तानी में धोनी को पछाड़ा
बस कयासों का दौर शुरू हो गया, हर कोई इस बात से हैरान था कि आखिर शमी को क्यों नहीं खिलाया जा रहा है, क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस तो शानदार रही है. फिर कोहली ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि दरअसल इशांत और शमी चोटिल हैं और इसी वजह से वो नहीं खेल रहे हैं. आपको बता दें कि इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड 1-1 जीत के साथ फिलहाल बराबरी पर हैं और ओवल में खेला जा रहा चौथा टेस्ट बहुत हद तक सीरीज का भविष्य तय करेगा. वैसे ये भी आपको बता दें कि इस मैदान पर भारत ने 50 सालों से एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है.