केरल में एक बार फिर वाम सरकार का गठन हो गया. गुरुवार को पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने दोबारा केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने विजयन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पिनराई के साथ 21 कैबिनेट (cabinet member) के सदस्यों ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. समारोह में कोविड-19 के प्रोटोकॉल (covid protocol) का पूरी तरह पालन किया गया था. कोरोना महामारी को देखते हुए इस शपथ ग्रहण में कुछ चुनिंदा मेहमान ही बुलाए गए थे.
बता दें विपक्षी कांग्रेस नीत UDF के नेता कोविड-19 की वजह से समारोह में शामिल नहीं हुए. केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने बुधवार को सरकार को निर्देश दिया था कि महामारी के मद्देनजर समारोह में सीमित संख्या में लोग भाग लें.