पश्चिम बंगाल के मुस्लिमों के बीच बेहद खास प्रभाव रखने फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने बड़ा सियासी दांव खेला है. पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने अपनी पार्टी बनाने की घोषणा की है. इस पार्टी का नाम इंडियन सेक्युलर फ्रंट है. इस पार्टी के सामने आने से पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोटबैंक की तस्वीर बदल सकती है. पीरजादा अब्बास सिद्दीकी लंबे अरसे से CM ममता के करीबी रहे हैं. हालांकि कुछ वक्त से सिद्दीकी ममता से नाराज चल रहे हैं और खुले रूप से TMC का विरोध करते रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उनके नेतृत्व में पश्चिम बंगाल का चुनाव लड़ने का ऑफर दे चुके हैं. वो 3 जनवरी में यहां आए थे और सिद्दीक़ी से मिले थे.