अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) राज्य के रिहाइशी इलाके में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane crash) हो गया. इस विमान दुर्घटना में भारतीय मूल के डॉक्टर सुगाता दास समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना के कारण पास के मकानों में आग लग गई जिससे उनमे काफी क्षति पहुची है. हालांकि यह आग अन्य मकानों तक फैलती, उससे पहले ही दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
Corona Vaccine: कमजोर हेल्थ वालों को वैक्सीन की तीसरी डोज़ की WHO ने की सिफारिश
अरिजोना के युमा रीजनल मेडिकल सेंटर के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुआ दो इंजन का यह विमान हादसे में जान गंवाने वाले डॉ. सुगाता दास का ही था. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि हादसे के वक्त दास विमान चला रहे थे या नहीं. वहीं विमान में कितने लोग सवार थे, इसके बारे में भी अभी पता नहीं चला है.