कांग्रेस (Congress) ने पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) के मुद्दे पर एकबार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने जहां पीएम केयर्स फंड का लेखा-जोखा मांगा वहीं इसकी पारदर्शिता को लेकर भी सवाल उठाए. कांग्रेस ने पूछा कि पीएम केयर्स फंड में आए 40 से 50 हजार करोड़ रुपये कहां गए और इन्हें गुप्त क्यों रखा जा रहा है. सुप्रिया ने पूछा कि मोदी सरकार बताए कि आखिर पीएम केयर्स फंड में आए पैसे का क्या हो रहा है.
ये भी देखें । दिग्विजय बोले- 2028 तक देश में बराबर हो जाएगी हिंदुओं-मुस्लिमों में जन्मदर, खतरे में आ जाएंगे मोदी-ओवैसी
मालूम हो कि कांग्रेस की ये प्रतिक्रिया केंद्र सरकार के हाईकोर्ट में दिए उस बयान के बाद सामने आई है जिसमें उसने कहा था कि पीएम केयर्स फंड भारत सरकार का फंड नहीं है, इसलिए वो RTI के दायरे में नहीं आता है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भी केंद्र की इस सफाई के बाद मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं.