उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) का 5 जून को 49वां जन्मदिन(Birthday) था, लेकिन हर साल की तरह इस बार पीएम मोदी(PM Modi) ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश नहीं किया. जिसके बाद सियासी गलियारों में मनमुटाव की खबरें तैरने लगीं. लोग चर्चा करने लगे कि पीएम मोदी सीएम योगी के काम से खुश नहीं है.
जबकि पीएम के अलावा अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं में से भी किसी ने सीएम योगी को ट्विटर पर विश नहीं किया.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बीजेपी ने इन बातों को खारिज कर दिया है, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है, और दिल्ली और यूपी में किसी तरह की नाराजगी नहीं है.