नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुए हादसे के बाद से न तो पीएम और ना ही गृह मंत्री ने उनका हाल चाल पूछा. इस बात से नाराज तृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि छोटी छोटी बात पर लोगों का हाल चाल पूछने वाले पीएम मोदी ने चोट लगने के बावजूद एक राज्य की मुख्यमंत्री से उनका हाल चाल भी नहीं पूछा. टीएमसी ने गृह मंत्री की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए. नाराज टीएमसी ने ममता की चोट को लेकर अब पूरे बंगाल में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. ममता की पार्टी ने कहा है कि वो 12 मार्च से सड़कों पर उतर कर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.