प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद से गायब रहने वाले BJP सांसदों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसको लेकर लिस्ट भी मांगी है.
दरअसल, सोमवार को राज्यसभा में 'Tribunals Reforms Bill, 2021' के पारित किए जाने के वक्त बीजेपी के कई सांसद गायब थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यसभा में बीजेपी के 94 सांसदों में से सिर्फ 79 ही मौजूद थे.
अब बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने उन सांसदों की लिस्ट मंगवाई है जो सोमवार को विधेयक के पारित होने के दौरान सदन में उपस्थित नहीं थे.
बता दें कि राज्यसभा में सोमवार को विपक्ष के हंगामे के बीच 'अधिकरण सुधार विधेयक, 2021' यानी Tribunals Reforms Bill, 2021 को मंजूरी दे दी गई. इस विधेयक में मूवी लॉ, कस्मट लॉ, ट्रेड मार्क लॉ समेत कई कानूनों में संशोधन करने का प्रस्ताव दिया गया है.