पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Polls) में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और TMC पार्टी को बधाई दी है. अपने बधाई ट्वीट में पीएम ने लिखा कि केंद्र सरकार राज्य की जन आकांक्षाओं को पूरा करने और कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में राज्य सरकार का पूरा सहयोग देगी. राज्य में बीजेपी के प्रदर्शन पर पीएम ने लिखा कि मैं बंगाल के भाई और बहनों का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी पार्टी को इतनी बड़ी जीत दिलाई. भाजपा लगातार बंगाल की जनता की सेवा करती रहेगी. आपको बता दें प्रधानमंत्री खुद बंगाल में प्रचार का जिम्मा संभाले हुए थे और अपनी रैलियों में उन्होंने पुरजोर तरीके से बीजेपी की जीत के दावे किए थे. लेकिन नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहे और बीजेपी अब राज्य में विपक्ष की भूमिका निभाएगी.