कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) आज पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले वो मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मिल चुके हैं. इसी दौरान उन्होंने अमित शाह से किसानों के प्रदर्शन के मुद्दे पर दखल देने की गुहार लगाई थी.
ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम के साथ होने वाली मुलाकात में भी कैप्टन प्रधानमंत्री से कृषि कानूनों को रद्द करने की अपील कर सकते हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने जानकारी देते हुए बताया था कि अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से किसानों के रोष का फायदा विरोधी ताकतों को उठाने से रोकने के लिए कहा था.
पीएम और अमरिंदर सिंह की बैठक में पंजाब की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर भी चर्चा हो सकती है. मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान कैप्टन ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 25 कंपनियां और बीएएफ के लिए ड्रोनरोधी उपकरणों की मांग की थी.