पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Polls) के नतीजों के बाद जारी हिंसा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी चिंता जताई है. बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की और राज्य में फैली हिंसा को लेकर चिंता जताई. खुद राज्यपाल भी इस हिंसा से परेशान हैं. धनखड़ ने कहा कि राज्य में तोड़फोड़, लूट और हत्याओं का दौर लगातार जारी है. कानून व्यवस्था को संभालने के लिए तत्काल एक्शन लिए जाने की जरूरत है. वहीं, बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने ट्वीट कर राज्य के मुख्य न्यायाधीश से हिंसक घटनाओं का स्वत: संज्ञान लेने की अपील की है और कहा है कि उन्हें प्रशासन को आदेश देना चाहिए कि हिंसा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए. इन सबके बीच बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं.