प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की.इस दौरान पीएम ने शटलर पीवी सिंधु के साथ आइसक्रीम खाने के अपने प्रॉमिस को पूरा किया तो गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा को चूरमा खिलाया, दरअसल खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज से कहा था कि टोक्यो से वापस आने पर पीएम उनके साथ चूरमा खाएंगे.
PM मोदी ने खिलाड़ियों का सम्मान करने से पहले सभी के साथ ब्रेक-फास्ट भी किया और तस्वीरें भी खिंचवाई. ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में सोमवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक खास कार्यक्रम रखा गया था. नीरज और पीवी सिंधु के अलावा पीएम ने रवि दहिया (Ravi Dahiya), दीपक पूनिया (Deepak Punia) समेत कई खिलाड़ियों से बात की और तस्वीरें भी खिंचवाईं.