पश्चिम बंगाल विधासभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आए पीएम मोदी रविवार यानी आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर रैली करेंगे. दरअसल, फरवरी में बीजेपी ने ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत की थी जिसके समापन मौके पर ये रैली आयोजित की जा रही है. इसी दौरान पीएम मोदी बीजेपी के अभियान को भी धार देंगे. बीजेपी नेताओं का दावा है कि इस रैली में बहुत ज्यादा भीड़ होगी जो पिछली रैलियों में शामिल हुई भीड़ के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. रैली में मोदी के साथ कई अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहेंगे. ख़बर है कि फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती भी मोदी के साथ मंच पर नजर आ सकते हैं.