बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर और आसमान छूते कोरोना नंबर्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जिम्मेदार हैं. ममता ने पीएम मोदी का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि इनमें न कोई योजना है, न कोई प्रशासनिक क्षमता है. उन्होंने न तो आगे की कोई योजना खुद बनाई और ना ही किसी को बनाने दिया. ममता ने पूछा कि बीते 6 महीनों में आपने कोरोना को रोकने के लिए क्या किया, क्यों कोई योजना नहीं बनाई? सीएम ममता ने कहा कि अगर सही समय पर जिम्मेदारी ली गई होती और दिखावे की जगह सही में काम किया गया होता तो आज देशभर में ये स्थिति नहीं होती.
आपको बता दें कि ममता ने ये बातें एक रैली में कहीं. TMC ने रविवार को कहा था कि कोलकाता में बेकाबू होते कोरोना की वजह से सीएम ममता वहां अब रैली नहीं करेंगी, और बाहरी जगहों पर उनकी रैलियां 30 मिनट से कम की होंगी. हालांकि ममता की रैली में भी लोग बिना मास्क के नजर आए और सोशल डिस्टेंसिंग नदारत दिखी.