शुक्रवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए सभा की तैयारी की थी, लेकिन हालात को देखते हुए मेरा बंगाल आना संभव नहीं हो पाया. लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन चुनावों में शांति, सुरक्षा और विकास की एक ललक बंगाल में देखने को मिल रही है. पश्चिम बंगाल, आज एक ऐसे शासन के लिए लालायित है जहां सरकार का हर विभाग, अपना काम करे, अपना दायित्व निभाए. TMC पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा कि घुसपैठ, तस्करी, अवैध कारोबार, हिंसा, तोलाबाजी, सिंडिकेट, ये विकास के घोर दुश्मन हैं. हर उम्र, हर वर्ग, हर मत, हर संप्रदाय के लोगों में शोनार बांग्ला के निर्माण के लिए एक संकल्प दिख रहा है.