बंगाल में दूसरे चरण के लिए जब वोट डाला जा रहा था उसी दौरान पीएम मोदी ने (Narendra Modi) तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार करते हुए सवाल किया कि क्या ममता दीदी किसी और सीट से भी नामांकन दाखिल करने जा रही हैं. जयनगर में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए मोदी बोले कि नंदीग्राम (Nandigram) कि जनता ने ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को जवाब दे दिया है और उन्हें भवानीपुर छोड़ कर नंदीग्राम जाने की अपनी गलती का अहसास हो गया है.
मोदी के इस सवाल को तृणमूल कांग्रेस ने खारिज किया है, पार्टी का कहना है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से जीत रही हैं और किसी अन्य सीट से लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. हालांकि जिस तरह से बीते कुछ दिनों से दीदी यहां कैंप कर रही हैं उससे तो लगता है कि मुकाबला कांटे का हो सकता है.