TMC नेता सुजाता मंडल के एक विवादित बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस (Trinmul Congress) पर तीखा निशाना साधा है. पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की एक रैली में कहा कि दीदी और उनकी पार्टी के नेताओं की सोच अब सबके सामने आ गई है. पीएम मोदी ने कहा कि एक वीडियो में ममता बनर्जी की एक नज़दीकी नेता अनुसूचित जाति का अपमान करती दिख रही है.
दरअसल PM मोदी का इशारा उस वीडियो की ओर था जिसमें एक टीवी चैनल की बहस के दौरान सुजाता मंडल(Sujata Mondal) दलितों को स्वभाव से भिखारी बताती नज़र आ रही हैं. बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर भी किया है.दरअसल सुजाता बीजेपी सांसद की पत्नी है और हाल ही में उन्होंने टीएमसी का दामन थामा है, पत्नी के टीएमसी में शामिल होने के बाद सौमित्र ने आनन-फानन में अपनी 10 साल की शादी खत्म करने का ऐलान किया था.