पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के दौरान कूच बिहार (Cooch Behar) में हुई हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने भी दुख जताया है. चौथे चरण के मतदान के बीच सिलीगुड़ी में रैली (Rally in Siliguri) करने पहुंचे PM ने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ, वो बहुत दुखद है. उन्होंने इस हिंसा के बहाने TMC चीफ ममता बनर्जी (TMC Chief Mamta Banerjee) को जमकर घेरा. PM ने कहा कि अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं. दीदी और उनके गुंडों की बौखलाहट बेकाबू होती जा रही है लेकिन ये हिंसा उनकी रक्षा नहीं कर सकती.
PM मोदी के मुताबिक ये हिंसा लोगों को सुरक्षा बलों पर आक्रमण करने के लिए उकसाने के बाद हुई है. उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि पूरे मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.