5 चुनावी राज्यों को फतह करने के लिए भाजपा जी तोड़ महनत कर रही है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री दो राज्यों तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर रहेंगे. जहां वो कई चुनावी रैलियों के साथ-साथ कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम तमिलनाडु के कोयंबटूर में 12400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में आज लोको सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत करेंगे और कई प्रोग्रामों में हिस्सा लेंगे. तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज ही पूर्वोत्तर का दौरा करेंगे, अमित शाह को असम में सभाओं को संबोधित करना है