कोलकाता में चुनावी रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर पूरी मुखरता के साथ हमला किया. पीएम बोले कि आज जो बंगाल में कमल खिल रहा है उसके पीछे TMC सरकार का फैलाया कीचड़ है. पीएम बोले कि मुझ पर मेरे दोस्तों कि मदद करने का आरोप लगता है, मैं आज स्पष्ट कर दूं कि मेरा दोस्त कौन है. पीएम बोले कि सपने लेकर पैदा हुआ हर इंसान मेरा दोस्त है, गरीब की झोपडी में पैदा हुआ हर इंसान मेरा दोस्त है. ममता दीदी की सरकार मुझे अपने गरीब दोस्तों के लिए काम करने से रोक रही है लेकिन मैं रुकने वाला नहीं हूं. पीएम बोले कि इस बार बंगाल की जनता ने तय कर लिया है कि 'जोर से छाप, TMC साफ'