बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम खत लिखा है. इस पत्र में उन्होंने एनडीए के पक्ष में मतदान करने और फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की है. उन्होंने बिहार के लिए किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र इसमें किया है.
प्रधानमंत्री ने लिखा, ''मेरे प्रिय बिहार के भाइयो और बहनों, सादर प्रणाम. आज इस पत्र के माध्यम से आपसे बिहार के विकास और विकास के लिए एनडीए पर विश्वास बनाए रखने के लिए एनडीए के संकल्प के बारे में बात करना चाहता हूं.''
पीएम मोदी ने बिहार की जनता से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनवाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि डबल इंजन की ताकत बिहार को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाएगी.