केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet Expansion) में फेरबदल की खबरों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से सोमवार को एक बार फिर मुलाकात की है. खबरों के मुताबिक ये बैठक कैबिनेट मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा को लेकर हुई. इससे पहले 11 जून को भी पीएम मोदी ने जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ इस मुद्दे पर बैठक की थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते हफ्ते पीएम ने कई मंत्रालयों के काम की समीक्षा की है और जल्द ही कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं. खबर है कि अगले साल 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर कई बदलाव हो सकते हैं, खासकर यूपी और वहां के सियासी समीकरण और हालात पर सरकार की नजर है.