Puneeth Rajkumar: कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी शोक जताया है. ट्विटर पर राजकुमार के साथ फोटो शेयर कर पीएम ने लिखा- 'भाग्य के एक क्रूर मोड़ ने हमसे एक और प्रतिभाशाली अभिनेता पुनीत राजकुमार को छीन लिया है. यह जाने की कोई उम्र नहीं थी. आने वाली पीढ़ियां उन्हें उनके कामों और अद्भुत व्यक्तित्व के लिए प्यार से याद करेंगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.'
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने लिखा- 'ये दिल तोड़ने वाला है. हम हमेशा तुम्हें मिस करेंगे मेरे भाई.' विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने ट्वीट किया- 'इस डरावनी खबर को सुनकर स्तब्ध रह गया. ये दिल तोड़ने वाली खबर है. हम सब आपको याद करेंगे प्रिय अप्पू. आप हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे. इस गहरे दर्द से निपटने के लिए परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्रार्थना.'
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने लिखा- दिल तोड़ने वाली खबर…बहुत जल्दी चले गए पुनीत राजकुमार. उनके परिवार और फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. आपकी बहुत याद आएगी पुनीत.
साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने लिखा- 'पुनीत राजकुमार के निधन से सदमे मे हूं. जितने भी लोगों से मैं अब तक मिला उनमें से सबसे विनम्र इंसान थे पुनीत.'
बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने ट्वीट किया- पुनीत कुमार के निधन की खबर सुनकर सदमे में हूं. एक पावरफुल एक्टर जिन्होंने अपने काम से कई लोगों का दिल जीता है. परिवार को संवेदनाएं. रवि तेजा ने ट्वीट किया- शॉकिंग…आपकी आत्मा को शांति मिले.
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने लिखा: 'पुनीत राजकुमार के अचानक आई निधन की खबर चौंकाने के साथ-साथ त्रासदी भी है. यह आंख खोल देने वाला सच है कि हममें से कोई भी कभी भी मर सकता है. इसलिए जीवन को फास्ट फॉरवर्ड मोड पर जीना सबसे अच्छा है.'
ये भी देखें : Mahesh Bhatt ने की बेटी आलिया की तारीफ, कहा- 2 साल में इतनी कमाई की जितनी मैंने 50 साल में नहीं की