कश्मीर घाटी(Kashmir News) में चुनावों की चर्चा के बीच खबर आ रही है कि आगामी 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी.ये बैठक दिल्ली(All Party Meet in Delhi) में होगी और इसमें बीजेपी के साथ घाटी में सक्रिय राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे.
माना जा रहा है कि 5 अगस्त 2019 के बाद केंद्र सरकार पहली बार घाटी की सियासत को लेकर बड़ी बैठक कर रही है. 5 अगस्त 2019 को ही संसद के जरिए जम्मू-कश्मीर के 2 हिस्से कर उसे केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया था. न्यूज 18 के मुताबिक पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस को अनाधिकारिक रूप से बैठक के बारे में सूचित किया गया है और अधिकारिक निमंत्रण का इंतजार है. साथ ही माना जा रहा है कि बैठक में चुनावों के साथ-साथ राज्य में परिसीमन पर भी बात होगी.परिसीमन के बाद प्रदेश में विधानसभा सीटें 107 से बढ़कर 114 हो जाएंगी. अगर ऐसा हुआ तो जम्मू-कश्मीर की राजनीति का केंद्र शिफ्ट हो सकता है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला पहले भी कह चुके हैं कि केंद्र सरकार से बातचीत के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.