लखनऊ के SGPGI में भर्ती बीजेपी के सीनियर लीडर और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह(Kalyan singh) की तबियात काफी खराब है. इसे लेकर प्रधानमंत्री (Prime minister) भी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी फीलिंग शेयर की हैं.
शुक्रवार को पीएम मोदी(Narendra Modi) ने लिखा कि, मुझे ये जानकर अफसोस हुआ कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत के दौरान कल्याण सिंह ने मुझे याद किया, कल्याण सिंह जी के साथ मेरी बातचीत की कई यादें भी हैं, उनमें से कई यादें जीवन में वापस आ सकती हैं, उनसे बात करना हमेशा सीखने का अनुभव रहा है.
दरअसल, गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(BJP chief JP Nadda) उनसे मिलने अस्पताल गए थे, जहां उन्होंने कल्याण सिंह का हालचाल लिया. इस दौरान नड्डा के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सूबे के तमाम बड़े नेता भी मौजूद थे.