कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने खुद को सीएम पद से हटाए जाने की चर्चा पर अपनी बात रखी. येदियुरप्पा ने कहा कि जिस दिन शीर्ष नेतृत्व पद छोड़ने की मांग करेगा, उसी दिन मैं इस्तीफा दे दूंगा. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बोले कि मुझे नहीं लगता कि राज्य में बीजेपी का कोई वैकल्पिक नेतृत्व है.
खबरों के मुताबिक कर्नाटक में इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बदलने के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी के अंदर कुछ कदम उठाए जा रहे हैं. हाल ही में राजस्व मंत्री आर अशोक (R Ashoka) ने कहा था कि मुझे दिल्ली में कई विधायकों के डेरा डालने की खबरें मिल रही हैं और ये सच है कि इस तरह की चर्चा हो रही है.
हालांकि, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वत्नारायण (Dr. Ashwathnarayan C N) ने कहा कि येदियुरप्पा के इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता. इस तरह की कोई चर्चा नहीं हो रही है. उन्होंने सिर्फ एक बयान दिया था कि जो भी पार्टी निर्णय लेगी, वो उसका पालन करेंगे, क्योंकि वो एक अनुशासित नेता हैं.