कृषि कानूनों के खिलाफ अब लखनऊ में भी सियासी घमासान छिड़ गया है. किसान यात्रा शुरू करने के लिए कन्नौज जाने पर अड़े समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल सुबह-सुबह ही प्रशासन ने अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था. पहले खबर आई की उन्हें नजरबंद कर लिया गया है. हालांकि बाद में अखिलेख बाहर निकले लेकिन पुलिस ने उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया. जिसके बाद वे पैदल ही कन्नौज जाने की जिद पर अड़ गए. पुलिस ने उन्हें रोका तो वे वहीं धरने पर बैठ गए. इस दौरान अखिलेश ने दिलचस्प ट्वीट किया- ‘जहां तक जाती नज़र वहां तक लोग तेरे ख़िलाफ़ हैं, ऐ ज़ुल्मी हाकिम तू किस-किस को नज़रबंद करेगा!