यूं तो पश्चिम बंगाल चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन राज्य का सियासी पारा काफी गर्म हो चुका है. बीजेपी ने 200 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और बहुत अग्रेसिव तरीके से प्रचार में जुटी है. अमित शाह से लेकर नड्डा और तमाम दूसरे बड़े नेता बीते कई हफ्तों से राज्य में लगातार दौरा कर रहे हैं और ममता सरकार को घेर रहे हैं. आए दिन बंगाल से राजनीतिक झड़प की भी खबरें आ रही हैं, दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर राज्यपाल ने भी ममता सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई है, तो टीएमसी ने कहा है कि नड्डा का काफिला हो या बीजेपी रैली में मौत, दोनों ही जगह भाजपा ने साजिशन हिंसा फैलाई ताकि राज्य सरकार के खिलाफ माहौल तैयार किया जा सके. देखते हैं ये और दूसरी तमाम बड़ी खबरें विक्रम चंद्रा के साथ.