उत्तराखंड में सियासी सस्पेंस खत्म होने के बजाय और गहराता जा रहा है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अब दिल्ली से देहरादून लौट आए हैं लेकिन खबर है कि वे शाम 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं. इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. एक खेमा ये दावा कर रहा है कि CM रावत अपना इस्तीफा देने जा रहे हैं जबकि दूसरा खेमा ये कह रहा है कि वे अपने मंत्रिमंडल में तीन नए नामों को शामिल करने की लिस्ट ले कर जा रहे हैं. इससे पहले खुद रावत ने सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और महामंत्री बीएल संतोष के साथ बैठक की थी. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मुन्ना चौहान ने दावा किया था कि सीएम रावत को पार्टी का पूरा समर्थन है. हालांकि ABP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अपने पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद बीजेपी आलाकमान ने रावत को सीएम पद से हटाने का फैसला ले लिया है.