शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वी बर्धमान से रैली शुरू की और रोड शो समेत तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बंगाल में बीजेपी की सरकार आने के दावे के साथ ही ममता सरकार को घेरा. नड्डा ने कहा कि बंगाल में प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है और राज्य में भ्रष्टाचार को भी संस्थागत बना दिया गया है. उन्होंने पिछले दौरे के दौरान अपने काफिले पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि नड्डा ने कहा कि जब मुझ जैसे व्यक्ति पर प्वाइंट जीरो से अटैक किया जा सकता है तो साफ है कि आम आदमी के लिए क्या व्यवस्था होगी. साथ ही उन्होंने राज्य में किसानों की हालत बदतर बताया और कहा कि बीजेपी की सरकार आते ही राज्य में किसान सम्मान निधि और आयुष्मान भारत योजना लागू किया जाएगा.