Delhi Cantt Rape Case में पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजनीतिक रूप से घिर गए हैं. बीजेपी ने उन पर कानून तोड़ने का आरोप लगाया है और कहा है कि किसी दुष्कर्म के मामले में राजनीति करने की कोशिश राजनीति का सबसे निम्न स्तर है.
बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि राहुल गांधी ने राजनीतिक फायदे के लिए पीड़ित बच्चे के माता पिता का फोटो ट्वीट किया है जो कि पॉक्सो एक्ट के खिलाफ है. ऐसा कर राहुल गांधी ने पॉक्सो एक्ट और जुवेनाइल एक्ट का उल्लंघन किया है. पात्रा बोले कि मैं बीजेपी की तरफ से NCPCR से निवेदन करूंगा कि वो राहुल गांधी को नोटिस जारी करें और उन से जवाब मांगें. आपको बता दें कि दिल्ली के कैंट इलाके में एक 9 साल की दलित बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. मामले में आरोपी शमशान के पुजारी ने हत्या के बाद वहीं उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. इस मामले में पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.