सोमवार को नंदीग्राम (Nandigram) पहुंची TMC चीफ ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) फिर से बीजेपी (BJP) पर जमकर बरसीं. कुछ दिनों पहले एक बीजेपी कार्यकर्ता की मां की पिटाई होने से उनकी मौत हो गई. अब इस मामले में ममता बनर्जी ने भी दुख जताया है, लेकिन बीजेपी से कई सवाल पूछे हैं. नंदीग्राम में चुनावी सभा के दौरान सीएम ममता ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि बहन की मौत कैसे हुई. हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं. अमित शाह (Amit Shah) कहते हैं बंगाल का क्या हाल है. हम पूछते हैं कि उत्तर प्रदेश का क्या हाल है? हाथरस में क्या स्थिति है? वहीं सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा लालच अच्छी बात नहीं है, वो ना घर के रहे ना घाट के.