केंद्र हो या राज्य, हमेशा सत्ता का स्वाद चखने वाली दिवंगत रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की पार्टी एलजेपी (LJP) पर विरासत की सियासत ने बिहार(Bihar) में हलचल मचा रखी है. इसे लेकर अब दूसरी पार्टियों ने भी एक-दूसरे पर तंज कसने शुरू कर दिए हैं. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी(Mrityunjay Tiwari) ने इस टूट के बहाने बीजेपी पर अटैक किया है, उन्होंने कहा कि, कलियुग में राम ने ही हनुमान को धोखा दे दिया. यार ने ही लूट लिया घर यार का. घर के चिराग से ही घर को आग लग गई है.
दरअसल, तिवारी का ये हमला बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त चिराग पासवान (chirag paswan) के खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताए जाने को लेकर बोला है.
उधर, जेडीयू नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने विरासत की इस लड़ाई का ठीकरा चिराग पासवान के सिर फोड़ा है. त्यागी ने कहा कि, चिराग पासवान के अकुशल नेतृत्व के चलते एलजेपी टूटी है. चिराग की राजनीतिक महत्वाकांक्षा की वजह से विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने एनडीए से अलग होने का फैसला लिया. त्यागी के मुताबिक चिराग ने माहौल खराब किया और उनके कारण एलजेपी में सब दुखी थे.