चुनाव आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) जिले की जंगीपुर और शमशेरगंज सीटों पर अब 13 मई को चुनाव कराने की घोषणा की है. दोनों सीटें मुस्लिम बहुल मानी जाती हैं. ऐसी संभावना है कि इस बार ईद भी 13 या 14 मई को पड़ सकती है. ऐसे में बंगाल इमाम एसोसिएशन (Bengal Imam Association) ने निर्वाचन आयोग से ईद (Eid) के कम से कम तीन दिन बाद मतदान कराने की अपील की है. वहीं, चुनाव की इस तारीख को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. एक तरफ तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वाम दलों ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है, तो वहीं बीजेपी ने कहा कि बीहू और चिथिरई के दिन भी तो मतदान हुए हैं.
बता दें कि शमशेरगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रियाजुल हक के देहांत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था.