पिनराई विजयन ने रविवार को केरल विधानसभा चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की ऐतिहासिक जीत को लोगों को समर्पित किया और कहा कि यह साबित हुआ कि राज्य में सांप्रदायिक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. पिनराई ने कहा कि LDF ने केरल में सत्ता बरकरार रखी, UDF और भाजपा नीत NDA को हराया. उन्होंने कहा कि लोगों ने वामपंथियों को निर्णायक जनादेश देकर विपक्ष के 'दुष्प्रचार' को खारिज कर दिया. केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों का मानना था कि राज्य के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को बनाए रखने के लिए वाम शासन की निरंतरता आवश्यक थी.