Nitish on Population Policy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी की जनसंख्या नीति पर कहा है कि जो राज्य जो करना चाहे करें, परंतु हमारी राय यह है कि सिर्फ कानून बनाने से जनसंख्या नियंत्रित हो जाएगी ये संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जब महिलाएं पूरी तरह पढ़ी लिखी नहीं होंगी तब तक प्रजनन दर में कमी नहीं आएगी. नीती बोले कि मुझे लगता है 2040 तक पॉपुलेशन ग्रोथ रुक जाएगा और फिर ये नेगटिव में जाना शुरु होगा.
वहीं खबर है कि यूपी के पॉपुलेशन बिल पर चर्चा के बीच केंद्र सरकार इस पर कानून लाने की तैयारी में है. इसपर देशभर में माहौल बनाने के लिए भाजपा शासित राज्यों को इस पर नीतियां पेश करने को कहा गया है, यूपी का बिल ड्राफ्ट इसी कड़ी में उठाया कदम लगता है. खबर है कि सरकार राज्यसभा सांसदों के जरिए सदन में प्राइवेट मेंबर बिल पेश कर के इसे कानून बनाने की तरफ बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि इसी सत्र में लोकसभा के आधा दर्जन सांसद भी इसी मुद्दे पर प्राइवेट मेंबर बिल ला सकते हैं.