Raj Kundra Pornography case: पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा की जेल से बाहर आने की राह मुश्किल हो गई है. मुंबई की एक अदालत ने राज कुंद्रा और रायन थोर्प की जमानत अर्जी खारिज कर दी है.
इसके साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि क्राइम ब्रांच को डर था कि राज कुंद्रा कहीं विदेश ना चले जाएं इस वजह से उनका पासपोर्ट अप्रैल में जप्त किया गया था.
बता दें मंगलवार को कोर्ट ने राज कुंद्रा को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. जबकि मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा की सात दिनों की पुलिस रिमांड मांगी थी. हालांकि कोर्ट ने तीसरी बार रिमांड देने से मना कर दिया था. पुलिस ने कोर्ट में कहा कि राज कुंद्रा के सिटी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट एकाउंट फ्रीज़ कर दिए गए है.
इससे पहले मुंबई पुलिस ने कहा था कि इस मामले में अभी तक शिल्पा शेट्टी को क्लीन चिट नहीं दी गई है. मुबंई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावनाओं और एंगल से इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में सभी खातों के लेनदेन की जांच करने के लिए फोरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Pornography case में मुंबई पुलिस का बयान- शिल्पा शेट्टी को नहीं दी गई क्लीन चिट