पश्चिम बंगाल में एक बुजुर्ग महिला की पिटाई के मामले में बीजेपी और टीएमसी में जंग छिड़ी है. भाजपा ने पूरे कोलकाता को पोस्टरों से भर दिया है. बुजुर्ग महिला के सूजे हुए चेहरे वाले इस पोस्टर में बीजेपी ने ममता सरकार से सवाल किया है कि क्या ये बंगाल की बेटी नहीं हैं? दरअसल, उत्तर 24 परगना के निमटा में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार और उनकी 85 वर्षीय मां शोवा पर कुछ बदमाशों ने हमला बोला था. भाजपा कार्यकर्ता ने अब टीएमसी पर पिटाई का आरोप लगाया है.
लेकिन TMC सांसद नुसरत जहां ने गोपाल मजूमदार के भाई का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें मामला बीजेपी के दावों से बिल्कुल उलट है. इसमें वो बीजेपी के लोगों पर ही हमले का आरोप लगा रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए TMC सांसद ने बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.