पटना में छात्र RJD की तरफ से जारी किए गए पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की तस्वीर गायब है. जिसके बाद पटना में लगे ये पोस्टर राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बने हुए हैं. बिहार में अब तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पोस्टरों से तेजप्रताप यादव (Tej pratap Yadav) की तस्वीर गायब रहती थी, पार्टी के अधिकारिक पोस्टर (Poster war) में भी तेजप्रताप की तस्वीर को जगह नहीं मिलती थी, लेकिन अब इसके विपरीत तेजप्रताप के पोस्टरों से तेजस्वी की तस्वीर गायब है.
दरअसल, रविवार को तेज प्रताप के छात्र संगठन की एकदिवसीय बैठक है. जिसके लिए छात्र RJD की तरफ से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में लालू यादव, राबड़ी देवी (Lalu Yadav and Rabri Devi) और तेज प्रताप के अलावा छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की तस्वीर लगी हुई है. लेकिन पोस्टर में तेजस्वी यादव कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे.
यह भी पढ़ें: JDU चीफ बोले- NDA ने नहीं दिया साथ तो मणिपुर और UP में पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव