भोपाल से BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा, इस दौरान उनके बोल बिगड़ गए. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी पागल हो गई हैं. बंगाल हिंदू राज्य बनेगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि उनको समझ आ गया है जिस पर शासन कर रही हैं यह भारत है, पाकिस्तान नहीं. बंगाल में बीजेपी और हिंदू का शासन आएगा. बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है यह उन्हें अलग करने का प्रयास कर रहीं हैं. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि भारत की रक्षा करने के लिए भारत के लोग, हिंदू तैयार हो चुके हैं. बंगाल हमारा हिंदू राज्य बनेगा और भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा.