BJP MP Pragya Thakur एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार विवाद प्रज्ञा के कोरोना वैक्सीन लेने पर है क्योंकि डॉक्टरों की एक टीम ने उनके घर पहुंच कर उन्हें टीका (Covid Vaccine) लगाया है. इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है वो ये कि प्रज्ञा बीमार हैं और वो टीकाकरण केंद्र पर आने में असमर्थ थीं इसलिए डॉक्टरों की टीम ने उनके सरकारी आवास पर पहुंच उनको वैक्सीन दी. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. पार्टी ने पूछ कि मोदी से लेकर शिवराज और दूसरे भाजपा नेता अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. ऐसे में सांसद के निवास पर वैक्सीनेशन किस आधार पर हुआ उसका जवाब मिलना चाहिए.
सवाल वाजिब हैं और सरकार को इनका जवाब देना चाहिए कि प्रज्ञा को इस प्रकार कि सुविधा क्यों जबकि कुछ दिन पहले ही वो बास्केटबॉल खेलती और एक शादी के दौरान थिरकती नजर आई थीं.